logo

5 लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गये जज साहब, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल 

arrested.jpg

रांची 
पुलिस ने एक जज को 5 लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जज के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है। मामला महाराष्ट्र के सतारा का है। मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने सतारा के एक होटल में जाल बिछाकर जज को रंगेहाथ पकड़ा।

महाराष्ट्र के सतारा में जिला और सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम और 3 अन्य को 5 लाख रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सतारा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने की। जज ने शिकायतकर्ता के पिता को जमानत देने के लिए रिश्वत मांगी थी।

 

गौरतलब है कि यह घटना कोर्ट परिसर में हुई है। जज के साथ ही, महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक ठेकेदार से 3 लाख रुपये का रिश्वत मांगने के आरोप में बीएमसी के एक सहायक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी के रंजन बागवे को शुक्रवार को एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ठेकेदार ने बृहन्मुंबई नगर निगम की 'भुगतान करें और उपयोग करें' योजना के तहत नगर निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के तहत सार्वजनिक शौचालयों के लिए मंजूरी मांगी थी। अधिकारी ने बताया, "ठेकेदार ने बाबासाहेब अंबेडकर रोड और रे रोड रेलवे स्टेशन के पास शौचालय निर्माण के लिए मंजूरी के लिए आवेदन किया था। एसीबी ने बागवे को ठेकेदार से 3 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा। 


 

Tags - Judge National News National News Update National News live Country News Breaking News